रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान दर्ज की गई एफआईआर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके साथ उम्मीदवार और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थे। उनके साथ हमेशा 15-20 सुरक्षाकर्मी रहते हैं।
30-40 पत्रकार भी थे। प्रचार के लिए उनके साथ उम्मीदवार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित कुल जमा चार लोग ही थे। निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह के बेटे के खिलाफ प्रचार करें तो इतना तो होगा ही। बघेल ने कहा कि एफआईआर उन पर ही क्यों।
निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए कि किस तरह से प्रचार होगा। वो करके बता दें ? हम उसी प्रकार से प्रचार करेंगे।
बघेल ने कहा कि यदि उनपर कार्रवाई की गई है तो अमरोहा में कार्रवाई क्यों नहीं की गई। भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी प्रचार अभियान पर हैं। वे गौतम बुद्धनगर जिले की दादरी और जेवर विधानसभा में बिसरख, दुजाना, देउता और गोपालगढ़ में डोर-टू-डोर प्रचार के लिए निकले हैं।