Realme Data : China की स्मार्टफोन कंपनी Realme को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
कंपनी पर एक यूजर की इजाजत के बिना उसका डेटा चोरी करने का आरोप लगा है।
ऋषि बाग्री (Rishi Bagree) के नाम के एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कंपनी Smartphone में एक सेटिंग को Default रूप से ऑन करती है और बेहतर सर्विस के नाम इस सेटिंग से कंपनी को फोन नंबर से लेकर गैलरी तक का Access मिल जाता है।
यूजर्स का चुराता है डेटा
ऋषि बाग्री ने अपने ट्वीट में राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Minister of State for Electronics and Information Technology) राजीव चन्द्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) को भी टैग किया।
उन्होंने ट्वीट में बताया कि Realme के मोबाइल में एन्हांस्ड इटेलिजेंट सर्विसेज (Enhanced Intelligent Services) नाम का एक फीचर मिलता है। यह फीचर स्मार्टफोन में डिफाल्ट रूप से ऑन रहता है।
इससे कंपनी को यूजर्स की गैलरी (Gallery) और माइक्रोफोन (Microphone) का भी एक्सेस मिल जाता है।
यूजर ने कहा कि इस सेटिंग यूजर का डेटा चुराता है।
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
बाग्री के Tweet पर रिप्लाई करते हुए राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इस मामले पर Meity को जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने ट्वीट करके कंपनी की Policy और Features पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुछ यूजर्स ने वनप्लस स्मार्टफोन के भी स्क्रीनशॉट शेयर (Screenshot Share) किए जिसमें Enhanced Intelligent Service का फीचर भी दिखाया गया।
फिलहाल अभी Enhanced Intelligent Service सेटिंग को लेकर रिलयमी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
एसे ऑफ करें ये सेटिंग
- Enhanced Intelligent Service को ऑफ करने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग पर जाएं।
- अब आपको सर्च बार में एडिशनल (Additional Search) सेटिंग सर्च करना होगा, अब इस पर टैप करें।
- एडिशनल सेटिंग में आपको सिस्टम सर्विस सेक्शन (System Service Section) के ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब आपको Enhanced Intelligent Service का फीचर दिखेगा।
- यह फीचर बाय डिफाल्ट ऑन रहेगा आप इसे टैप करके बंद कर सकते हैं।