गदा उठाकर हेमंत सोरेन ने कहा- ‘जय श्रीराम’, तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला

बायीं ओर ढ़की नदी के ऊपर के रास्ते को भविष्य में आगे बढ़ाकर तिवारी बेंचर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास निकाला जाना है

News Update
3 Min Read

रांची: Ranchi के ऐतिहासिक (Historical) तपोवन मंदिर, निवारनपुर का स्वरूप बदलेगा। मंदिर (Temple) और आसपास का क्षेत्र विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण (Reconstruction) कार्य की आधारशिला रखी।

गदा उठाकर हेमंत सोरेन ने कहा- 'जय श्रीराम', तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला Raising the mace, Hemant Soren said- 'Jai Shri Ram', laid the foundation stone for the beautification of Tapovan temple

व्यस्तता का हवाला

इसके पहले मुख्यमंत्री और विधायक (Legislator) सीपी सिंह ने मंदिर में शीश झुकाकर राज्य की उन्नति, सुख-शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की।

गदा उठाकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जय श्रीराम। इसके बाद विधानसभा सत्र (Assembly Session) की व्यस्तता का हवाला देते वे जल्द ही वहां से निकल गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने जनसमुदाय से कहा कि उन्हें फिर खुशी होगी जब वे रामनवमी (Ram Navami) के दिन इस मंदिर में आएंगे। लोगों ने उनका आभार जताते इसे सरकार की बड़ी सौगात बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम (Foundation Stone Program) के दौरान रांची विधायक (Ranchi MLA) CP सिंह, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) संजीव विजयवर्गीय, जुडको, रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के पदाधिकारी और अन्य अन्य लोग भी उपस्थित थे।

गदा उठाकर हेमंत सोरेन ने कहा- 'जय श्रीराम', तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला Raising the mace, Hemant Soren said- 'Jai Shri Ram', laid the foundation stone for the beautification of Tapovan temple

सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य का एक्शन प्लान

तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) परिसर और आसपास के 7000 वर्ग मीटर के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य पर 14 करोड़ 67 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

जुडको ने इसका एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण और हरमू नदी को कवर किया जाएगा।

ओवरब्रिज से निवारणपुर जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण हाेगा। मंदिर आने के लिए वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route) और अप्रोच रोड (Approach Road) भी बनाया जाएगा। मंदिर के दोनों ओर तोरणद्वार बनेंगे।

गदा उठाकर हेमंत सोरेन ने कहा- 'जय श्रीराम', तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला Raising the mace, Hemant Soren said- 'Jai Shri Ram', laid the foundation stone for the beautification of Tapovan temple

कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन का बनाया

सौंदर्यीकरण के तहत कडरू साइड वाले पुल को डबल लेन का बनाया जाना है। पुल के दोनों ओर हरमू नदी को 100-100 मीटर सीमेंट (Cement) से ढाल कर ढंका जाएगा।

बायीं ओर ढ़की नदी के ऊपर के रास्ते को भविष्य में आगे बढ़ाकर तिवारी बेंचर पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास निकाला जाना है।

फिलहाल, यह मार्ग मंदिर के बगल और पीछे बनने वाले पार्क तक ही जायेगा। इस मार्ग से लोग पार्क आना-जाना करेंगे।

मंदिर और इसके आसपास के सौंदर्यीकरण का एक उद्देश्य यह भी है कि लोग रामनवमी (Ram Navami) के अलावा वर्ष भर हरियाली भरे माहौल में सुकून के पल गुजार सकें।

गदा उठाकर हेमंत सोरेन ने कहा- 'जय श्रीराम', तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला Raising the mace, Hemant Soren said- 'Jai Shri Ram', laid the foundation stone for the beautification of Tapovan temple

ये सुविधाएं भी होंगी

यहां पार्किंग एरिया (Parking Area), लॉन, बच्चों के खेलने का क्षेत्र पार्क आउटडोर जिम, सर्विस ब्लॉक (Service Block) टेंपल प्लाजा, ग्रीन वॉल और कियोस्क की भी सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी

Share This Article