पांचवें दिन राजभवन उद्यान देखने पहुंचे हजारों लोग

राजभवन उद्यान (Raj Bhavan Garden) में पांचवें दिन शनिवार को फूलों का दीदार करने 55,536 लोग पहुंचे।

Central Desk
1 Min Read

Raj Bhavan Garden: राजभवन उद्यान (Raj Bhavan Garden) में पांचवें दिन शनिवार को फूलों का दीदार करने 55,536 लोग पहुंचे।

इस दौरान लोग फूलों और झरने के साथ Selfie लेते नजर आये। Raj Bhavan में 400 किस्म के लगभग 17 हजार गुलाब समेत अन्य फूल लगे हैं।

उद्यान परिसर स्थित Children Park में बने झुले का बच्चों ने आंनद लिया। इसके अलावा Musical Fountain का भी लुत्फ उठाया। इससे पूर्व सड़क पर Raj Bhavan के अंदर प्रवेश करने के लिए लंबी लाइन लगी रही। सभी को जांच करने के बाद अंदर जाने दिया गया।

Share This Article