Raj Bhawan Garden: राजभवन (Raj Bhawan) खुलने के तीसरे दिन गुरुवार को 15524 लोग वहां पहुंचे और वहां का दीदार किया।
इस दौरान Raj Bhawan में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी लोगों को जांच करने के बाद राजभवन में इंट्री दी गयी।
उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक
बच्चे, बुर्जग , युवक, युवतियां और महिलाएं सभी राजभवन के आकर्षक गुलाब, झूले, फाउंटेन, झरना और फलदार वृक्ष और औषधीय पेड़-पौधे के साथ मोबाईल से Selfie और तस्वीर लेते देखे गये।
उल्लेखनीय है कि Raj Bhawan आम नागरिकों के भ्रमण के लिए छह फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है।
उद्यान में प्रवेश Raj Bhawan के गेट न. 2 से जांच के बाद एक बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।