Rajamouli reached Hyderabad from Dubai: लेखक एस.एस. राजामौली दुबई से आते ही Airport से सीधे हैदराबाद के मतदान केंद्र (Polling Booth) पहुंचे और वोट डाला।
राजामौली ने Instagram पर अपनी और अपनी पत्नी रमा राजामौली की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगलियां दिखा रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”दुबई से आया और एयरपोर्ट से तुरंत Polling Booth पहुंचा, इसीलिए इतना थका हुआ लग रहा हूं। मैंने तो वोट डाल दिया… क्या आपने डाला?”
राजामौली के अलावा, टॉलीवुड सितारे के. चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में मतदान किया।
चिरंजीवी ने अपनी पत्नी सुरेखा के साथ Posh Jubilee Hills के मतदान केंद्र पर वोट डाला।
जूनियर NTR ने अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणीति और मां शालिनी के साथ जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डाला। वे सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और अपने वोट डालने के लिए कतार में खड़े रहे।
अल्लू अर्जुन भी फिल्म नगर स्थित BSNL कार्यालय में वोट डालने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए।