राजस्थान के चीफ मिनिस्टर भजनलाल शर्मा पाए गए कोविड संक्रमित, उन्होंने खुद…

Central Desk
1 Min Read

CM Bhajanlal Sharma Found Covid Infected: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को कहा कि वह COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं और अपने घर पर ही अलग रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर एक अपडेट साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया, जिसमें पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव हैं।

शर्मा ने कहा, ”मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और आने वाले सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लूंगा।”

CM सुबह प्रधानमंत्री के शक्ति वंदन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “जानकारी मिली कि CM Bhajanlal Sharma COVID पॉजिटिव हो गए हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article