Rajasthan CM Got Threat: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई।
इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि फोन सेंट्रल जेल (Central Jail) के एक कैदी ने किया है।
सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया
पुलिस ने जब फोन के लोकेशन को ट्रैस किया तो पाया गया है कि सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जेल में POCSO के मामले में सजा काट रहे कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर CM भजनलाल शर्मा ((Bhajanlal Sharma)) को जान से मारने की धमकी दी है।
इस फोन के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। फोन को जब ट्रैस किया गया तो पता चला कि जयपुर सेंट्रल जेल के अंदर से फोन किया गया है। अब पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में और पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
हालांकि, तुरंत ही फोन कॉल को ट्रैस कर फोन के बारे में पता लग लिया गया। लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है कि कैदी ने आखिर फोन क्यों किया।