Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh Election Result : राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) निर्णायक बढ़त की ओर है। इन रूझानों को देखते हुए BJP मुख्यालय में जश्न का माहौल है।
BJP कार्यालय में जश्न का माहौल, ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे लोग
रविवार को दोपहर को BJP कार्यालय में कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे और नाच-गा कर जश्न मनाया। मुख्यालय में मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर मुख्यालय पहुंच कर नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
तीन राज्यों में भाजपा की होने वाली जीत पर स्मृति ईरानी ने कहा कि यह जीत मोदी की जीत है। उनके द्वारा लोगों को दी गई विकास की गारंटी की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने किया, वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा है।
इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, ‘एक अकेला सब पर भारी।’