1 साल से युवती को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे 3 पुलिसकर्मी, अब केस दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने बताया कि युवती (18) ने शनिवार शाम को उन्हें तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी थी

News Aroma Media
2 Min Read

Rajasthan Police Mans Rape Woman: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले में एक युवती के साथ तीन पु‎लिस क‎‎र्मियों ने सालभर तक Rape ‎किया।

बाद में युव‎ती की ‎‎शिकायत पर मामला दर्ज ‎किया गया है। जानकारी के अनुसार एक साल से अधिक समय तक बलात्कार करने के आरोप में तीन Police Constable के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने बताया कि युवती (18) ने शनिवार शाम को उन्हें तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने मामले की शिकायत करने पर उसके भाई को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को उनके तैनाती स्थलों से हटा कर पुलिस लाइन (Police Line) भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रेणी पुलिस थाने में सामूहिक दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

1 साल से युवती को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे 3 पुलिसकर्मी, अब केस दर्ज - 3 policemen were making the girl a victim of their lust since last one year, now case registered

- Advertisement -
sikkim-ad

POCSO अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक रैणी थाने में, एक राजगढ़ वृत्ताधिकारी कार्यालय (CO कार्यालय) में और दूसरा मालाखेड़ा थाने में तैनात था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ एक साल से अधिक समय तक बलात्कार किया गया। पीड़िता अपनी मां के साथ SP Office आई थी।

1 साल से युवती को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे 3 पुलिसकर्मी, अब केस दर्ज - 3 policemen were making the girl a victim of their lust since last one year, now case registered

आरोपियों के खिलाफ POCSO अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने पर शर्मा ने कहा कि जब पिछले साल नवंबर में उसके साथ बलात्कार किया गया था तब वह नाबालिग थी। शिकायत मिलने के बाद पीड़िता को तुरंत रैणी पुलिस थाने भेजा गया और शनिवार रात को प्राथमिकी दर्ज की गई।

Share This Article