अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें: नितिन गडकरी

गडकरी ने 2050 करोड़ रुपये की कुल लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

News Desk
2 Min Read
#image_title

जयपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्‍थान (Rajasthan) की सड़कें अमेरिका (America) जैसी बना दी जाएंगी जिससे यह प्रदेश सुखी, समृद्ध एवं संपन्न बनेगा।

वह हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh District) के पक्‍का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्‍यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें: नितिन गडकरी- Rajasthan roads will be like America by the end of next year: Nitin Gadkari

गांव को सुखी समृद्ध बनाना ही हम सबका मकसद: गडकरी

गडकरी ने कहा, ‘‘गांव को सुखी समृद्ध बनाना ही हम सबका मकसद है।’’

मंत्री ने कहा क‍ि वह अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (President John F. Kennedy) की बात अक्सर दोहराते हैं जिन्‍होंने कहा था, ‘‘अमेर‍िका धनवान है इसके कारण अमेरिका के रास्‍ते (सड़कें) अच्‍छे नहीं हुए, बल्कि अमेरिका के रास्ते अच्‍छे हैं इस कारण अमेरिका धनवान है।’’

- Advertisement -
sikkim-ad

अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें: नितिन गडकरी- Rajasthan roads will be like America by the end of next year: Nitin Gadkari

रास्‍तों के कारण राजस्‍थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्‍न प्रदेश बनेगा: गडकरी

गडकरी ने कहा, ‘‘हम Rajasthan के रास्ते (सड़कें) 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे, यह वचन मैं आपको देता हूं।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘फ‍िर (इन) रास्‍तों के कारण राजस्‍थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्‍न प्रदेश बनेगा।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी (UnEmployment) से मुक्ति मिलनी चाहिए। किसान के खेत को पानी मिलना चाहिए, युवाओं के हाथों को रोजगार मिलना चाहिए, देश का आयात बंद होना चाहिए, देश का निर्यात बढ़ना चाहिए और देश का क‍िसान अन्‍नदाता, ऊर्जादाता और बिटुमिन दाता बनकर लखपति करोड़पत‍ि बन जाए। गांव समृद्ध व संपन्‍न बने …. यही काम हम करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्‍थान की सड़कें: नितिन गडकरी- Rajasthan roads will be like America by the end of next year: Nitin Gadkari

इस अवसर पर MP निहाल चंद मौजूद

गडकरी ने 2050 करोड़ रुपये की कुल लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं तथा सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर MP निहाल चंद, राहुल कस्‍वां एवं नरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

Share This Article