Rajasthan Chief Minister : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री (Rajasthan New Chief Minister) के नाम का इंतजार आज खत्म होने की बात राजनीतिक गलियारे में गर्म है।
मंगलवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में BJP विधायक दल की बैठक (BJP Legislative Party Meeting) होगी। बैठक में शामिल होने भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जयपुर आएंगे।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद अब राजस्थान में भी जल्द ही कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है। बता दें, BJP ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय जैसे चौंकाने वाले नए चेहरे देखने को मिले है। अब राजस्थान में विधायक दल की बैठक के बाद बड़ा उलटफेर देखने मिल सकता है।
4 बजे से 6:30 बजे भाजपा विधायक दल की करेंगे बैठक
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से रवाना होनेवाले हैं। 11:45 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर, यहां से सीधे होटल ललित जाएंगे।
इसके बाद दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित (Hotel Lalit) में मौजूद रहेगें। दोपहर 3:45 पर होटल ललित से रवाना होकर 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। राजनाथ सिंह यहां 4 बजे से 6:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक करेंगे. शाम 6:30 बजे BJP ऑफिस से रवाना होकर शाम 7 बजे जयपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना होगें.
राजस्थान में मुख्यमंत्री की दौड़ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा दावेदारों के नाम की चर्चा हैं। पार्टी के आलाकमान में इसे लेकर टेंशन बनी हुई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ ही यहां भी BJP जातीय समीकरण और पार्टी के मूल वोट बैंक के समीकरण को ध्यान में रखकर CM के नाम का ऐलान कर सकती है।