कोडरमा: दिल्ली से हावड़ा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को कोडरमा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।
रेल सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 130 किलोमीटर की स्पीड से जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से 395 /8 तिलैया बस्ती के समीप एक गाय का बछड़ा टकरा गया।
इससेे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने ट्रेन को रोक दिया।
सूचना पर स्टेशन मास्टर द्वारा तत्काल सफाई कर्मी को भेजकर इंजन में लगे कॉउ कैचर में फंसे मवेशी को हटाया गया।
दूसरे इंजन की मदद से ट्रेन को पुनः कोडरमा स्टेशन लाया गया।
जहां से इंजन बदलकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन तकरीबन 25 मिनट तक कोडरमा में खड़ी रही। घटना दिन के 1:00 बजे की बताई गई है।
दिल्ली हावड़ा हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का कोडरमा में स्टॉपेज नहीं है।
इस ट्रेन का कोडरमा से गुजरने का निर्धारित समय 5:00 बजे है। मगर ट्रेन 8 घंटे विलंब से चल रही थी।