लोहरदगा: लोहरदगा (lohardaga) रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर रविवार की शाम अपने निर्धारित समय 6:10 पर राजधानी एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन के ठहराव होते ही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा संसद धीरज प्रसाद साहू और समीर उरांव, झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किए।
इससे पूर्व लोहरदगा रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।
राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव
हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा में बहुत बड़ी सौगात है। आने वाले दिनों में गुमला सिमडेगा छत्तीसगढ़ होते हुए लोहरदगा से कई ट्रेन में चले इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव होने से लोकसभा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन में हो यह लोहरदगा वासियों की आकांक्षा थी जो आज पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू तथा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का सहयोग रहा है। लोहरदगा से अन्य ट्रेन में भी लोहरदगा होकर चले इसका प्रयास सभी मिलकर करेंगे।
सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन में हुआ यह लोहरदगा वासियों के लिए खुशी का दिन है। राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन में हो यह वर्षों पुरानी मांग थी।
उन्होंने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव हो इसके लिए हमने कई बार प्रयास किया।उन्होंने कहा कि इस रूट से कई ट्रेनें और भी चलें इसके लिए प्रयास जारी है।
राजधानी एक्सप्रेस के अलावा अब कोलकाता तथा गरीब रथ को भी लोहरदगा की ओर से चलाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों सांसद दिल्ली में संयुक्त रूप से लोहरदगा की ओर से और ट्रेन चलें इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि देशभर में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन में हो रहा है। यह खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता की चिर परिचित मांग थी की राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा स्टेशन में हो, जो आज पूरी हुईद्ध उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरत की सूक्ष्मता को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन करनी अव्यवस्था बनाया है।
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 508 रेलवे स्टेशन का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इससे देश के अंदर रेल की सुविधा खास लोगों के अलावा आम लोगों को भी उपलब्ध होगी।
मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोहरदगा का महत्व शुरू से रहा है। आज का दिन लोहरदगा के लिए महत्वपूर्ण दिन है। राजधानी एक्सप्रेस का लोहरदगा में ठहराव होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।
व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ेगी, जिससे लोगों को रोजगार मुहैया होगा। मौके पर डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा, एडीआर मनीष कुमार, सीआई विकास कुमार, कमर्शियल इंचार्ज संजय कुजुर, विकास कुमार गुप्ता, कमांडेंट पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के लोग मौजूद थे।