पुश-पुल तकनीक से और तेज दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: रेलवे की रफ्तार कही जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन अब और फर्राटा गति से दौड़ेगी। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर अब यात्री पहले से एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंच जाएंगे।

इसके लिए रेलवे ने पुश-पुल नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया है। अभी इसे 12 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में इस्तेमाल किया गया है।

आने वाले दिनों में सभी राजधानी एक्सप्रेस में इसका इस्तेमाल किए जाने की योजना है।दरअसल, रेलवे पुश-पुल नाम की तकनीक लाया है।

इस तकनीक में दो इंजन लगाए जाते हैं। इससे बिना अतिरिक्त खर्च के ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और सफर का समय भी कम होगा। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अपना रास्ता तय करेंगी।

ट्रेन के इंजन को हटाने और लगाने का झंझट भी खत्म होगा। इस तकनीक से ट्रेन की सवारी आरामदायक होगी और झटके भी कम लगेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें, 2019 में दो इंजन लगाने की पहल पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रॉजेक्ट के तहत की गई थी। अभी इसे 12 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में इस्तेमाल किया गया है।

आने वाले दिनों में सभी राजधानी एक्सप्रेस में इसका इस्तेमाल किए जाने की योजना है। रेलवे ने बताया कि अभी दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में यह तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।

इसके जरिए अब इस रूट पर यात्रा का समय एक से डेढ़ घंटे तक कम हो जाएगा।

Share This Article