IAS Rajeev Arun Ekka : अब वरिष्ठ IAS अधिकारी राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) के पास मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) का अतिरिक्त प्रभार नहीं रहेगा। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इस संबंध में Notification जारी कर दिया है।
Rajeev Arun Ekka अब राजस्व पर्षद के सदस्य के साथ वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा 13 फरवरी से 6 मार्च और 14 मार्च से 27 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश अवधि के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव मनीष रंजन को अपने कार्यों के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (Sanitation Department) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।