रांची : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा कि कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति की नवगठित प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की टीम बहुत ही अच्छी और तेज-तर्रार है।
ठाकुर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग (Scheduled Caste Department) के चेयरमैन केदार पासवान (Kedar Paswan) की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी कार्यालय में नवगठित प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) ने कहा था कि “शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो।”
बैठक में कई लोग थे उपस्तिथ
शिक्षित होने से उनका मतलब सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं था, बल्कि पढ़-लिख कर अपने हक़-अधिकारों के लिए जागरूक बनना था।
उन्होंने कहा कि नेतृत्वकर्ता को मजबूती से साथ कार्य करना होगा, तभी कांग्रेस पार्टी मजबूती की ओर बढ़ेगी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, निरंजन पासवान, प्रवक्ता कुमार राजा, एक्ट्रोसीटी एक्ट के जोनल कोर्डिनेटर उषा पासवान (Usha Paswan) भी उपस्थित थीं।