रांची: भारतीय वन सेवा के अधिकारी राजीव लोचन बख्शी सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक पद से मुक्त कर दिया गया है।
वह विभाग में अतिरिक्त प्रभार पर सेवा दे रहे थे। इस संबंध में शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
बख्शी अब संरक्षक के पद पर काम करते रहेंगे।
इसके अलावा वह झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।