मुंबई: राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाना ‘अच्छा सिला दिया’ (Acha Sila Diya) रिलीज हो गया है।
गाने को B Praak ने कंपोज किया और गाया है, जबकि जानी ने इसके बोल लिखे हैं। अरविंद खैरा ने संगीत वीडियो (Music Video) का निर्देशन किया है।
यह नया गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ का रीक्रिएशन (Recreation) है, जिसे 1995 की हिंदी फीचर बेवफा सनम में दिखाया गया था।
प्यार में मिले धोखे की कहानी-
बता दें कि T-Series ने अपने Youtube चैनल पर ‘अच्छा सिला दिया’ को रिलीज किया है। इस गाने में राजकुमार और नोरा के बीच का पागलपन भरा प्यार दिखाया गया।
साथ ही गाना प्यार (Love) में मिले धोखे की कहानी कहता है। इस गाने में नोरा फतेही राजकुमार को प्यार में धोखा देती हैं।
इतना ही नहीं नोरा उन्हें जान से मारने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन राजकुमार बच जाते हैं और फिर Nora से अपना बदला लेते हैं।
अताउल्लाह ने गाया था ओरिजिनल गाना
आप बता दें कि इस ओरिजिनल गाने (Original Songs) को पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह ने गाया था। जिसके बाद इसे फिल्म ‘बेवफा सनम’ (‘Dishonest lover’) में लिया गया, जिसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी थी।