ट्रांसपोर्टर प्रवीण हत्याकांड में जख्मी राजकुमार ने तोड़ा दम, बेहतर इलाज के लिए..

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: 14 जून को चासनाला (Chasnala) के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड़ (Transporter Praveen Rai Murder Case) के दौरान जख्मी होटल संचालक राजकुमार सिंह ने भी दम तोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार 21 जून की रात उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर (Durgapur) ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते मैं ही उनकी मौत हो गई।

राजकुमार सिंह के पेट में गोली लगी थी

गौरतलब है कि विगत 14 जून को दिनदहाड़े चासनाला के सेलकर्मी व ट्रांपोर्टर प्रवीण राय जब घर से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे, तभी दो शूटरों ने गोलियों की बौछार कर न्यू मौत के घाट उतार दिया था।

इसी दौरान राजकुमार सिंह के पेट में गोली लगी थी। उनका इलाज रांची में चल रहा था।

Share This Article