Rajnath Singh Ranchi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 15 मार्च को रांची आयेंगे। उनके आगमन को लेकर गुरुवार को विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कई निर्देश दिए।
बैठक में रांची सिटी SP Raj Kumar Mehta, NSG के अधिकारी, भाजपा नेता संजीव विजयवर्गीय सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
रक्षा मंत्री Rajnath Singh रांची से चतरा जायेंगे। चतरा आगमन से दो दिन पहले ही इटखोरी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एनएसजी के अधिकारियों की एक टीम मां भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंच चुकी है।
अधिकारियों की टीम ने बुधवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। राजनाथ सिंह 15 मार्च को भद्रकाली मंदिर आएंगे।
वह BJP के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। Chatra जिला प्रशासन की ओर से रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।