राजौरी: जम्मू संभाग में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजौरी जिले में बीएसएफ की एक बस के फिसलकर खाई में गिरने के कारण बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए हैं।
इनमें से चार की हालत गंभीर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की बस संख्या जेके02एजे-5041 काफिले का हिस्सा थी और पुंछ से जम्मू की ओर जा रही थी।
इसी बीच राजौरी जिले के जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर नारियां सेक्टर के चिंगस में चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी।
बस में सवार कई कर्मी घायल हो गए और उनमें से 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को नौशहरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना लगातार बारिश के कारण हुई।