राजौरी: राजौरी (Rajouri) जिले के बुद्धल इलाके के गुंधा-खवास गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) शनिवार की पूरी रात चलती रही। रविवार को पुलिस ने लोगों को मुठभेड़ स्थल से दो किलोमीटर की दूरी पर रहने की सलाह दी है।
PRO लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा…
सेना के PRO लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल (PRO Lt. Col. Sunil Bartwal) ने कहा कि माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी गांव में छिपे हुए हैं और घेराबंदी तोड़ने की उनकी बार-बार की कोशिशों को रात भर विफल कर दिया गया है।
शनिवार को बुद्धल इलाके के गुंधा.खवास गांव में पुलिस और सेना की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया था। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और उन्हें मार गिराने के प्रयास जारी हैं।