Rajya Sabha Bid Farewell to 68 Members: राज्यसभा (Rajya Sabha) ने गुरुवार को फरवरी और मई के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सदन के 68 सदस्यों को उनका कार्यकाल पूरा होने पर विदाई (Farewell) दी। राज्यसभा में PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सहित कई सदस्यों ने इन्हें अपने विदाई संदेश में शुभकामनाएं दीं।
PM ने कहा कि वे आगे भी राष्ट्र सेवा में कार्य करते रहेंगे। यह सदस्य जाते हुए स्मृति की एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्हील चेयर पर भी वे विपक्ष के लिए वोट करने आए थे। उन्हें पता था कि उनका पक्ष हार जाएगा लेकिन फिर भी उनके वोट देने से लोकतंत्र मजबूत हुआ है। उनका छह बार का राज्यसभा में योगदान हम सबको सीख देता है।
10 साल में देश समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है
प्रधानमंत्री ने इस दौरान व्यंग्य भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नजर ना लग जाए, इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं उसके लिए भी खड़गे जी का बहुत धन्यवाद करता हूं।
मैं उसका भी स्वागत करता हूं, क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका, नजर ना लग जाए, इसीलिए बहुत जरूरी होता है। ”
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और पूर्व PM Dr. Manmohan Singh सहित कई नेताओं का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।