Rajya Sabha Election Preparations: राज्य से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी की जा रही है। इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) चार मार्च को अधिसूचना जारी करेगा। चुनाव 21 मार्च को होगा। इसके पहले नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 11 मार्च तक चलेगी।
12 मार्च को स्क्रूटनी होगी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नतीजे 21 मार्च को मतदान के दिन देर शाम घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के Ravi Kumar ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही विधानसभा सचिव के समक्ष नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
राज्यसभा की जिन दो सीटों पर चुनाव होना है, उन पर कांग्रेस और भाजपा का कब्जा है। Congress के धीरज प्रसाद साहू और भाजपा के समीर उरांव का कार्यकाल इस साल तीन मई को खत्म हो रहा है।
अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। NDA की ओर से मंगलवार तक उम्मीदवार के घोषणा होने की संभावना है जबकि UPA की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट भेज दी है।
कांग्रेस और JMM के बीच बैठक के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। ऐसी संभावना है कि एनडीए की ओर से चुनाव में दो से अधिक यानी तीन उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। इसके पीछे की वजह वोटों का गणित बिगाड़ना है। हालांकि, सियासी हलचल के बीच सोमवार को अधिसूचना जारी होते ही Rajya Sabha Elections का बिगुल बज जाएगा, जिसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है।