आज होगा राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का अंतिम संस्कार

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

राजकोट/अहमदाबाद: राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का पार्थिव शरीर चेन्नई से आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लाया गया।

यहां से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से राजकोट स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। कोविड के दिशानिर्देश के अनुसार आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताया गया कि भारद्वाज का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे अमीन मार्ग स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 1 से 3 बजे तक रखा जाएगा।

अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे कलावाद रोड पर मोटामौवा श्मशान पर किया जाएगा। अंतिम संस्कार के समय मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सांसद अभय भारद्वाज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक हफ्ते में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने जाने वाले दो सांसदों का निधन हुआ है। इससे पहले कांग्रेस सांसद अहमद पटेल का भी निधन हुआ था।

राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज अपने कॉलेज के दिनों से ही मुख्यमंत्री के दोस्त थे।

भारद्वाज कई मामलों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कानूनी सलाहकार रहे हैं। भारद्वाज अपने छात्र काल से ही संघ से जुड़े रहे थे।

Share This Article