दिल्ली के कथित शराब घोटाले में राज्यसभा सांसद राघव चड्डा का नाम आया सामने

मनीष सिसोदिया पर CBI और ED दोनों का ही शिकंजा कस चुका है। इससे पहले ED ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि सिसोदिया ने E-Mail प्लांट किये

News Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: Delhi के कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में ED की चार्जशीट के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि अब इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा MP राघव चड्डा (Raghav Chadda) का भी नाम सामने आया है।

राघव चड्डा ने इस पूरी रिपोर्ट (Report) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पूरी तरह से गलत बताया है। राघव चड्डा की तरफ से बयान जारी कर साफ कहा गया है कि कुछ न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ED ने जो शिकायत दायर की है उसमें मुझे एक आरोपी बताया गया है जो कि बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट प्रोपगेंडा मालूम पड़ती है और इसके जरिए मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में राज्यसभा सांसद राघव चड्डा का नाम आया सामने- Rajya Sabha MP Raghav Chadda's name surfaced in Delhi's alleged liquor scam

किसी मीटिंग में मौजूद रहने को लेकर चार्जशीट में आया नाम

राघव चड्डा ने कहा कि ED द्वारा दायर किये गये किसी भी शिकायत में मेरा नाम आरोपी या यहां तक कि संदिग्ध के तौर पर भी दर्ज नहीं है । Raghav Chadda ने कहा है कि मेरे नाम का जिक्र कहीं भी आरोपी या संदिग्ध के तौर पर नहीं हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऐसा लगता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी मीटिंग (Meeting) में मौजूद रहने को लेकर है। हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है।

मैं उस मीटिंग के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के होने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं। मैं Media से अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई (Legal Action) करने के लिए विवश हो जाऊंगा।

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में राज्यसभा सांसद राघव चड्डा का नाम आया सामने- Rajya Sabha MP Raghav Chadda's name surfaced in Delhi's alleged liquor scam

मामले में जेल में बंद है मनीष सिसोदिया

बताते चलें दिल्ली (Delhi) के कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पहले से भ्रष्टाचार को लेकर जेल में बंद हैं।

मनीष सिसोदिया पर CBI और ED दोनों का ही शिकंजा कस चुका है। इससे पहले ED ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि सिसोदिया ने E-Mail प्लांट किये थे।

प्रॉफिट मार्जिन को जानबूझ कर 6 फीसदी से 12 फीसदी किया गया था ताकि रिश्वत ली जा सके।

Share This Article