Raghav Chaddha : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP ) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द (Raghav Chaddha Suspension Canceled) कर दिया गया।
भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) द्वारा पेश प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया।
आप सांसद को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था।
पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का लगा था आरोप
चड्ढा पर भाजपा ने पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया गया था। उनको संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन धनखड़ ने राज्यसभा से निलंबित कर दिया था।
चड्ढा के निलंबन की घोषणा करते हुए, धनखड़ (Dhankhar) ने उस समय कहा था, “उनके कदाचार, नियमों के उल्लंघन, रवैये और अनुचित आचरण की गंभीरता को देखते हुए, मुझे लगता है कि नियम 266 को नियम 256 के साथ लागू करने में तेजी लाई जाए और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को सेवा से निलंबित कर दिया जाए, जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं मिलती।”