नीति आयोग की तरफ से रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराज हुए राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े कर कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीका लगवाने के बाद 71 लोगों की मौत हुई है,इसमें से 70 ने ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन लगवाई थी।

जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा किया जा रहा है।

इस मुद्दे पर नीति आयोग ने रिपोर्ट देने का वादा किया था लेकिन अभी तक उनकी तरफ से रिपोर्ट नहीं आई है।

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि नीति आयोग की तरफ से अब तक रिपोर्ट सामने नहीं आने के कारण मैं पार्लियामेंट हेल्थ स्टैंडिंग कमेटी से उस समन जारी करने की मांग करता हूं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीमार होने और मौत की खबरें सामने आई है। कुछ में मौत के पीछे अन्य कारण होने की बात भी कही गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है।

टीकाकरण के बीच बढ़ रहे मामलों को देखकर केंद्र सरकार चिंतित है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को साथ बैठक की और कहा कि हमें अभी उतनी गंभीरता दिखाने की जरूरत है जितनी है एक साल से दिखाते रहे हैं।

Share This Article