राकेश मिश्रा का नया धमाकेदार गाना ‘गगरी’ हुआ रिलीज

राकेश मिश्रा का गाना ‘गगरी’ आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल से रिलीज हुआ है। राकेश मिश्रा ने इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जिसे खूब व्यूज भी मिल रहे हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Rakesh Mishra Song :भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से वे धमाकेदार गाना ‘गगरी’ (Gagri) लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है।

राकेश मिश्रा का गाना ‘गगरी’ IFA Music World के चैनल से रिलीज हुआ है। राकेश मिश्रा ने इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ गाया है, जिसे खूब Views भी मिल रहे हैं। गाने की मेकिंग भी बेहद खास और नायाब है, जो दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

राकेश मिश्रा का नया धमाकेदार गाना 'गगरी' हुआ रिलीज - Rakesh Mishra's new explosive song 'Gagri' released

Video की मेकिंग भी आपको नजर आने वाली है खास

राकेश मिश्रा के इस गाने के Video में उनके साथ निभा रही हैं दिव्या रहालन, जो भोजपुरी सिने Industry की नई सनसनी हैं। गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब भा रही है। इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना मजेदार है, इस गाने को खूब बड़ा बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।

उन्होंने कहा कि वह हर बार गाने में विविधता के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होते हैं, ताकि मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इस बार-बार सुने।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके Video की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है। इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे।

Share This Article