नई दिल्ली: यूपी विधानसभा में पहले चरण की 58 सीटों पर जारी मतदान के बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी-आरएसएस पर हिंदू बनाम मुस्लिम को मुद्दा बनाकर सीटें बढ़ाने का आरोप लगाया है।
राकेश टिकैत ने दावा किया कि बीजेपी-आरएसएस की एक आंतरिक रिपोर्ट यह है जो बताती है कि यूपी में कुल 140 सीटें आ रही हैं। अब ये चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बनाकर अपनी कुछ सीटें बढ़ाने में लगे हैं।
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को उप्र चुनाव में 140 से 165 के बीच में सीटों पर ही जीत मिलेगी, यह इनकी अपनी रिपोर्ट है।
टिकैत ने कहा कि अब बीजेपी यही कोशिश है कि सत्ता हाथ से नहीं जानी चाहिए। यूपी के लोग इनसे नाराज हैं। इस बार बीजेपी को वोट नहीं दे रहे हैं, लेकिन ये गड़बड़ी करने में लगे हुए हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुनाव को हिंदू मुस्लिम करने के लिए संघ ने दबाव बनाया हुआ है।
इसलिए गड़बड़ी की कोशिश में लगे हुए हैं कि बस सत्ता नहीं जानी चाहिए। दरअसल पश्चिमी यूपी में 17 फीसदी जाटों और गुर्जरों की आबादी 4 फीसदी की है।
एक साल तक किसान आंदोलन के बाद से जाट वोटर बीजेपी से नाराज बताए जाते रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने जाटों और किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए कई कोशिशें भी की हैं। उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक मतदान 7.93 फीसदी हुआ।
वहीं बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.62 फीसदी मतदान हुआ। हापुड़ में 22.8 फीसदी, बागपत में 22 फीसदी, अलीगढ़ में 17 फीसदी मतदान रहा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।