रांची: रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रकृति बचाओ का संदेश देते हुए रविवार को रांची गोल संस्थान के छात्र छात्राओं ने कल्पतरु वृक्ष को देश की सबसे बड़ी राखी बांधी।
इस राखी की लंबाई 16 फीट और चौड़ाई साढ़े तीन फीट है। मौके पर छात्राओं का कहना था कि प्रकृति की रक्षा करना हमारा फर्ज है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर पर्यावरण विभाग के एडिशनल पीसीसीएफ एनके सिंह मौजूद रहे।
जिन्हें शॉल , एक पेड़ और बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। गोल संस्थान के एमडी विपिन सिंह ने कहा कि गोल संस्थान हमेशा ही छात्रों की बेहतरी के लिए कुछ अलग करता आया है।
आज जिस तरह से पेड़ पौधे खत्म हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें संरक्षित करना बेहद जरूरी है। उसके लिए गोल की तरफ से यह छोटी सी कोशिश है।
वहीं संस्थान के असिटेन्ट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हम छात्रों को शिक्षा के अलावा हमारी संस्कृति से भी जोड़ पा रहे हैं, क्योंकि आज के परिवेश में बच्चों के विकास के लिए यह बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर रांची गोल के ब्रांच हेड केपी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हमारा संस्थान और छात्र देशभर में एक मैसेज देना चाहते हैं कि अब अगर हमने आगे बढ़कर प्रकृति को बचाने की पहल नहीं की तो शायद हमारे पास वक्त नहीं बचेगा।
हमारे छात्रों ने इस दिन के लिए मेहनत की है ताकि प्रकृति संरक्षण का संदेश गोल संस्थान के माध्यम से देश भर में एक मिसाल बने।