मुंबई: बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि सोनू सूद और सलमान खान को देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए।
साथ ही वीडियो में वे कोरोना की दूसरी वेव के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं, ऑक्सीजन की कमी और कोरोना संक्रमण के चलते हुई लोगों की मौत पर दुख भी जता रहीं हैं।
इसके साथ-साथ वे सरकार और नेताओं पर भी निशाना साधती हुई दिख रही हैं।
राखी ने कहा, मैं तो कहती हूं कि सोनू सूद या सलमान खान को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए क्योंकि असली हीरो तो वो ही हैं।
सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन अपने देश के लोगों से कितना प्यार करते हैं।
राखी कहती हैं, कोविड-19 के दौरान जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उस पर कौन जवाब देगा? कोई मंत्री सामने नहीं आ रहा है। आज मेरा दिल रो रहा है।
इसके अलावा राखी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अगली बार प्रधानमंत्री को वोट देते हुए कई बार सोचें कि आखिर कौन सही है? देश को बेहतर हाथों में दें, इसलिए सोच-समझकर वोट करें।