राखी सावंत ने रमजान के पाक महीने में रखा रोजा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

चाहे वो मुस्लिम हो, क्रिश्चियन या हिंदू। राखी सावंत फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान हैं। आदिल और उनके रिश्ते का अंत काफी बुरा हुआ

News Desk
3 Min Read

मुंबई: बीते कुछ दिनों से Rakhi Sawant अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। राखी सावंत की Personal Life हो या प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) दोनों खुली किताब की तरह लोगों के सामने है।

राखी सावंत का चोरी छिपे शादी करना फिर धर्म बदलना (Change Religion) और उसके बाद अपने पति पर कई सारे आरोप लगाकर उनको जेल (Jail) भिजवाना। फैंस से कुछ नहीं छिपा है। एक बार फिर राखी सावंत ने कुछ ऐसा किया जिससे वो एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है।

राखी सावंत ने रमजान के पाक महीने में रखा रोजा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें- Rakhi Sawant fasted in the holy month of Ramadan, pictures are going viral on social media

राखी सावंत ने रमदान के महीने में रखा रोजा

ये बात खबरों में छाई हुई है कि Rakhi Sawant ने आदिल से शादी करने के बाद अपना धर्म बदल लिया था। राखी सावंत ने अपना नाम राखी सावंत फातिमा कर लिया था। धर्म परिवर्तन करने के बाद राखी सावंत इस रमदान के महीने में रोजा भी रख रही हैं।

शनिवार को राखी ने अपने दोस्तों के लिए इफ्तार पार्टी रखी। राखी ने इस इवेंट (Event) में मीडिया (Media) को भी शामिल किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

राखी सावंत ने रमजान के पाक महीने में रखा रोजा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें- Rakhi Sawant fasted in the holy month of Ramadan, pictures are going viral on social media

दोस्तों के साथ इफ्तार पार्टी के फोटो व वीडियोज वायरल

राखी सावंत के इफ्तार वाले Videos और Photos सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। Users इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ट्रोलर्स (Trollers) का कहना है कि जन्म से हिंदू हैं फिर मां का अंतिम संस्कार (Funeral) क्रिश्चियन रीति रिवाजों (Christian Customs) से किया और अब फातिमा बनकर रोजा रख रही हैं।

वहीं एक User ने लिखा अमर अकबर एंथनी इन वन लाइफ (Amar Akbar Anthony In One Life)। लोग उनके इस रूप को देख बिलकुल हैरत में नहीं है।

राखी सावंत ने रमजान के पाक महीने में रखा रोजा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें- Rakhi Sawant fasted in the holy month of Ramadan, pictures are going viral on social media

काले लिबास में नजर आई राखी

वीडियो में राखी काले लिबास (Black Dress) में नजर आई। उनके सामने तरह-तरह के फल कटे हुए रखे थे। खजूर खाकर राखी ने अपना रोजा तोड़ा। राखी वैसे तो सारे त्योहार सेलिब्रेट (Celebrate) करती हैं।

चाहे वो मुस्लिम हो, क्रिश्चियन या हिंदू। राखी सावंत फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान हैं। आदिल और उनके रिश्ते का अंत काफी बुरा हुआ।

Share This Article