राखी सावंत की मां का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: राखी सावंत की मां (Rakhi Sawant’s mother) का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है। वह काफी दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं, जहां पर उनका ब्रेन ट्यूमर (Brain tumor) का इलाज चल रहा था।

राखी ने पुष्टि की कि उनकी मां जया भेड़ा (Mother Jaya Bheda) अब नहीं रहीं। राखी ने कहा कि कैंसर उनके गुर्दों और फेफड़ों तक फैल गया था।

राखी सावंत की मां का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस - Rakhi Sawant's mother died, breathed her last in the hospital

राखी ने दरगाह पर फूलों की चादर और इत्र (अगरबत्ती) चढ़ाया

राखी की मां ने जुहू के सिटीकेयर अस्पताल (Citycare Hospital) में अपनी अंतिम सांस ली और अंतिम समय में उनकी बेटी उनके साथ थी।

राखी सावंत की मां का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस - Rakhi Sawant's mother died, breathed her last in the hospital

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि जया करीब तीन साल से कैंसर (Cancer) से लड़ रही थीं। कुछ दिन पहले ही राखी ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह शरीफ में अपनी मां के स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करने गई थीं। राखी ने दरगाह पर फूलों की चादर और इत्र (अगरबत्ती) चढ़ाया।

Share This Article