मुंबई: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Entertainment Queen Rakhi Sawant) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खबर अपने फैंस के साथ साझा की है। दरअसल राखी ने चुपके से अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग दूसरी शादी रचा ली है।
बता दें पहले पति रितेश संग तलाक के बाद राखी ने आदिल से कोर्ट मैरिज (Rakhi married Adil Court Marriage) कर ली है। दोनों की Wedding Photos इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
राखी सावंत ने की कोर्ट मैरिज
शादी की वायरल तस्वीरों में राखी और आदिल मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में राखी और आदिल मैरिज सर्टिफिकेट (Marriage Certificate) को हाथ में पकड़े हुए भी दिख रहे हैं।
राखी के अचानक वेडिंग फोटोज देखकर हर कोई हैरान है। लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या वाकई में राखी ने आदिल से शादी कर ली है?
वायरल फोटो में राखी सावंत और आदिल (Rakhi Sawant and Adil) गले में वरमाला पहने हुए नजर आ रहे हैं। राखी ने प्रिंटेड शरारा सूट पहना है। सिर पर दुपट्टा ओढ़े राखी सावंत अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखा रही हैं। आदिल भी राखी के साथ पोज दे रहे हैं।
मां लड़ रही है जिंदगी की जंग
इस खुशखबरी के बीच फैंस को एक बात बड़ा सता रही है और Wedding Photos को देखकर लोग बेहद ही हैरान भी है। क्योंकि राखी की मां इस वक्त अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
बता दें वो कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर से डायग्नोस (Diagnoses) हुई हैं। और मां की बीमारी के बीच राखी के शादी रचाने वाली बात ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
7 महीने पहले ही शादी कर चुकी हैं राखी
ऐसे में अब राखी ने आदिल और अपनी शादी की हकीकत दुनिया को बताई है। अपनी शादी पर बात करते हुए राखी ने कहा- मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं।
आदिल ने मुझे यह बात छिपाने को कहा था। मेरी कोर्ट मैरिज (Court Marriage) हो चुकी है। निकाह हो चुका है। और मैं अभी बता रही हूं, क्योंकि अब बताना जरूरी है। कुछ ठीक नहीं चल रहा है मेरी लाइफ में।