बड़ा प्यारा है रक्षाबंधन, बाद में इधर-उधर कभी न फेंके राखी को, रिश्ते में कहीं…

भाई बहनों के प्यार को नजर से बचाने और इसे अटूट बनाने के लिए बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भाई-बहन (Brother And Sister) के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। बता दें कि इस वर्ष ये पर्व 2 दिनों तक मनाया जायेगा।

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई बहन को जीवन भर रक्षा का वचन देता है।

भाई बहनों के प्यार को नजर से बचाने और इसे अटूट बनाने के लिए बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

लेकिन हर कोई राखी को समेट के नहीं रखता। बहुत लोग ऐसे भी होते है जो राखी के अगले दिन ही धागे को खोल कर फेंक देते है। क्या ये करना सही होता है।

बड़ा प्यारा है रक्षाबंधन, बाद में इधर-उधर कभी न फेंके राखी को, रिश्ते में कहीं…-Rakshabandhan is very lovely, never throw Rakhi here and there, somewhere in the relationship…

- Advertisement -
sikkim-ad

रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें

रक्षाबंधन पर बहनें भाई को बहुत ही प्यार से राखी बांधते हैं। इसे भाई बहन का प्यार और मजबूत होता है। ऐसे में भाईयों को राखी उतारने पर इधर उधर नहीं फेंकनी चाहिए।

इसका रिश्तों पर विपरित प्रभाव (Adverse Effect) पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपकी राखी अपने आप खुल भी जाती हैं तो उसे संभाल कर रखें। उसे इधर उधर फेंकना अशुभ होता है।

बड़ा प्यारा है रक्षाबंधन, बाद में इधर-उधर कभी न फेंके राखी को, रिश्ते में कहीं…-Rakshabandhan is very lovely, never throw Rakhi here and there, somewhere in the relationship…

खंडित राखी का क्या करें

कुछ लोग रखी के कलाई से खुद टूटने पर उसे फेंक देते हैं। या फिर किसी भी जगह पर रख देते हैं। इसे अशुभ (Ominous) माना गया है।

ऐसे में खंडित राखी कहीं फेंकने या पड़ा हुआ छोड़ने की जगह पर जल में अर्पित कर दें। इसे किसी पेड़ की जड़ में भी रख सकते हैं। साथ में 1 रुपये सिक्का भी जरूर रखें।

बड़ा प्यारा है रक्षाबंधन, बाद में इधर-उधर कभी न फेंके राखी को, रिश्ते में कहीं…-Rakshabandhan is very lovely, never throw Rakhi here and there, somewhere in the relationship…

कहां रखनी चाहिए राखी

रक्षाबंधन के बाद राखी खुलने पर उसे इधर उधर फेंकने की जगह एक लाल रंग के कपड़े (Red Clothes) में रख लें। इसे कपड़े में बांधकर ऐसी जगह रखें, जहां घर में भाई बहनों से जुड़ा सामान रखा हुआ है।

इसके बाद अगला रक्षा बंधन आने के बाद बहन से राखी बंधवाएं। पुरानी वाली राखी को बहते हुए पानी में प्रवाह कर दें। ऐसा करने से बहन भाईयों का रिश्ता (Brother-Sister Relationship) मजबूत होता है।

Share This Article