Pappu Yadav : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी (Threat to kill MP Pappu Yadav) देने वाला युवक अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने उसे आरा के डुमरिया शाहपुर इलाके से पकड़ा है।
आरोपी की पहचान राम बाबू राय (Ram Babu Rai) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ पूर्णिया ले गई है। हालांकि आरोपी ने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी थी, इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है।
व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर दी थी धमकी
दरअसल, राम बाबू राय ने पप्पू यादव के PA को Whatsapp पर 13 सेकंड का एक वीडियो भेजा था। युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा था, ‘लॉरेंस गैंग की बिहार टीम ने सांसद पप्पू यादव की हत्या का प्लान बनाया है।
हम पांच दिन में उन्हें मारने वाले हैं। हम पटना पहुंच चुके हैं। पप्पू यादव से कहो कि लॉरेंस भाई से माफी मांगें, वरना हम उन्हें मारे बिना चैन से नहीं बैठेंगे।’
धमकी में पप्पू यादव को दी थी 24 घंटे की डेडलाइन
इससे पहले शुक्रवार रात को पप्पू यादव को Whatsapp पर धमाके का वीडियो भेजकर 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी। इस वीडियो के साथ लिखा था, ‘ तेरे पास पास आखिरी 24 घंटे हैं, हमारी तैयारी पूरी है, हमारे साथी तेरे पास पहुंच चुके हैं, हम तुम्हें मार देंगे। इन्जॉय योर लास्ट डे।’
पुलिस करेगी पूछताछ
धमकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरा में छापेमारी कर आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) आरोपी को अपने साथ ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी, उसके बाद ही मामले में और जानकारी मिल सकेगी। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी किसी और अपराध में तो शामिल नहीं है।