Ram Mandir Golden Doors: राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह के स्वर्ण दरवाजे (Golden Doors) की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें मंदिर परिसर के अंदर रोशनी दिखाई दे रही है। इससे मंदिर का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है।
इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि ऐसे करीब 14 सोने के दरवाजे लगाए जाने हैं। राम लला के गर्भगृह (Sanctum Sanctorum) में लगाए गए सोने के दरवाजे पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।
बता दें कि राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा। इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे। इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।
मालूम हो कि राम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र के सागौन से तैयार होने के बाद स्वर्ण जड़ित किया गया है। इन सोने के दरवाजों को हैदराबाद स्थित कंपनी के कारीगरों ने तैयार किया है! दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं। सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है।