राम मंदिर पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, दो हैंड ग्रेनेड के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

Digital Desk
3 Min Read
#image_title

Terrorist Conspiracy: अयोध्या स्थित राम मंदिर पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है।

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने संयुक्त ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) निवासी अब्दुल रहमान (19) पुत्र अबूबकर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा गया, जहां वह आतंकी साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं, जिन्हें तुरंत निष्क्रिय कर दिया गया।

ISI से मिली थी ट्रेनिंग

सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि अब्दुल रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था।

उसे राम मंदिर पर आतंकी हमला करने के लिए तैयार किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब्दुल रहमान फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था और कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था।

रेकी कर जुटाई थी अहम जानकारियां

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कई बार राम मंदिर की रेकी कर चुका था। उसने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, रास्तों और निगरानी प्वाइंट्स की जानकारी  ISI को भेजी थी।

साजिश के तहत मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर बड़ी तबाही मचाने की योजना थी।

संयुक्त ऑपरेशन में हुई गिरफ्तारी

गुजरात एटीएस को इनपुट मिला था कि एक संदिग्ध आतंकी भारत में सक्रिय है और हमले की तैयारी कर रहा है।

इसी सूचना के आधार पर गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

टीम ने फरीदाबाद में जाल बिछाकर अब्दुल रहमान को दबोच लिया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए, जिन पर किसी देश या कंपनी का मार्का नहीं था।

नेटवर्क की तलाश में जुटी एजेंसियां

गिरफ्तार आरोपी से केंद्रीय एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं। उसके मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या कोई स्थानीय मददगार भी इसमें शामिल था।

संवेदनशील स्थलों पर अलर्ट

इस साजिश का खुलासा होने के बाद अयोध्या समेत देशभर के संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एजेंसियों ने साफ किया है कि आतंकियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Share This Article