Ram Mandir Celebration Ranchi: Ranchi किशोरगंज चौक स्थित शक्ति आश्रम विश्व हिन्दू परिषद प्रांत कार्यालय में अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्थित दुर्गा माता की मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गयी।
इस दौरान पुरोहित नवीन पांडेय ने पूजा, आरती एवं वैदिक अनुष्ठान कराया। अयोध्या में जब भव्य दिव्य Sri Ram मंदिर में राम लला की प्रथम आरती होने लगी तो उपस्थित सभी लोगों ने TV के सामने खड़े होकर राम लला की आरती में शामिल हुए।
साथ ही आरती संपन्न होने के बाद प्रसाद स्वरूप भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो ने बताया कि झारखंड के गांव-गांव में लगभग इक्यावन हजार से अधिक मंदिरों पर आज कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान हुए, पूरा प्रदेश सोमवार को राममय हो गया है।
आगे उन्होंने कहा पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष एवं लाखों रामभक्तों के बलिदान के बाद यह शुभ घड़ी आई है और इस खुशी में आज पूरे प्रदेश में भव्य दीपोत्सव भी मनाई जा रही है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से विहिप प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, विभाग सेवा प्रमुख रविशंकर राय, महानगर उपाध्यक्षा डॉ. ज्योतिका श्रीवास्तव (Dr. Jyotika Srivastava), महानगर सहमंत्री विश्वरंजन कुमार, रेणु अग्रवाल, तड़ित राय, टिंकू, ज्ञान, विपिन, कपिल सहित अन्य उपस्थित थे।