Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर के राम प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह को लेकर रांची में भी जश्न का माहौल (Celebratory Atmosphere) है। चारों ओर सिर्फ और सिर्फ भगवान श्रीराम नाम की ही गूंज है। पूरा वातावरण राममय हो गई है।
अपर बाजार से लेकर शहर के सभी बाजार भगवा झंडों (saffron Flags) से पट गया है। राम उत्सव में राजधानी रांची की सड़कें भी काफी आकर्षक दिख रहा।
भगवा झंडों को मुस्लिम समाज के लोगों ने किया तैयार
अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से इस खास दिन को त्योहार की तरह मनाएंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में न सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग, बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रहे हैं।
दरअसल, शहर के बाजारों में मिलने वाले भगवा झंडों को मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयार किया है, जिसे भारी संख्या में लोग खरीद रहे हैं और उसे अपने घरों पर लगा रहे हैं। झंडा तैयार करने वालों में एक व्यक्ति का नाम नेसाम है, जो पिछले दो महीने से इस झंडे को तैयार करने में जुटे थे।
उन्होंने अबतक करीब 60 हजार भगवा झंडे तैयार किए हैं, जिसे दुकानों में सजा कर अब वे बेच रहे हैं।
मंदिर को सजाया गया
इधर, भव्य राममंदिर में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह को लेकर रांची के मेन रोड में राम मंदिर का स्वरूप लोगों के लिए काफी आकर्षण (Attraction) के केंद्र बना है।
बड़े ही खूबसूरती से मंदिर को सजाया गया है। यहां पर भव्य धार्मिक भक्ति कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की जा रही है, जिसमें प्रसिद्ध भक्ति गायकों का जुटान होगा।
इस कार्यक्रम के माध्यम से वे प्राण प्रतिष्ठा के दिन को ऐतिहासिक (Historical) बनने की तैयारी में हैं।