Ram Navami Festival: चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) 30 मार्च से शुरू हो रहा है। रामनवमी छह अप्रैल को मनाई जाएगी। 5 अप्रैल को 12.50 बजे रात में नवमी तिथि प्रवेश करेगी और 6 अप्रैल को 11.15 बजे रात में समाप्त होगी।
पंडित मनोज पांडेय ने मंगलवार को बताया कि रामनवमी के दिन पुष्य नक्षत्र सुबह 9.42 बजे प्रवेश करेगा, वहीं दोपहर 2.16 बजे तक कर्क लग्न रहेगा।
इसी लग्न में भगवान राम (Bhgawan Ram) की पूजा शुभफलदायक है।
शुभ संयोग में आने वाला विशेष त्यौहार बहुत ही शुभ
पुष्य नक्षत्र, लक्ष्मी नारायण और सुकर्मा योग में रामनवमी मनाई जाएगी। इस शुभ संयोग में आने वाला विशेष त्यौहार बहुत ही शुभ माना जाता है।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम जी का जन्म हुआ था इसलिए उस दिन श्रीरामनवमी (Shriramnavmi) का त्योहार मनाते हैं।