नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) लगातार सुर्खियों में बना रहता है. कोर्ट (Court) से 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद शनिवार को राम रहीम बागपत स्थित अपने बरनावा आश्रम (Barnawa Ashram) पहुंचा.
यहां उसने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उसने तलवार से केक काटकर जश्न मनाया.
बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) और हत्या के मामले में सजा काट रहा है.
‘पांच साल बाद मिला जश्न मनाने का मौका’
सोशल मीडिया पर सामने आए कथित वीडियो (Video) में डेरा प्रमुख को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “पांच साल बाद ऐसा जश्न (Celebrate) मनाने का मौका मिला है तो मुझे कम से कम पांच केक काटने चाहिए. यह पहला केक है.”
राम रहीम को तीसरी बार मिली पैरोल
मालूम हो कि राम रहीम को तीसरी बार पैरोल मिली है. साध्वी से Sexual Exploitation और पत्रकार की हत्या के आरोप में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को तीसरी बार पैरोल दिए जाने को लेकर लोग हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इन सवालों के बीच राम रहीम का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर फिर वह सालों के घेरे में आ गया है.
पैरोल के जश्न तलवार में तलवार से काटा केक
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कैसे पैरोल मिलने और जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम जश्न में डूब गया.
राम रहीम को तलवार से केक (Cake) काटकर जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है. राम रहीम के जश्न में उसके कई अनुयायी भी शामिल हुए हैं.
मालूम हो कि पैरोल पर आने के बाद किसी भी सजायाफ्ता कैदी का हथियार अधिनियम के तहत हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी राम रहीम द्वारा तलवार से केक काटा गया है
पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती पर शामिल हो राम रहीम
बता दें कि गुरमीत राम रहीम ने 25 जनवरी को शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अर्जी लगाई थी. साथ ही 25 जनवरी के भंडारे और सत्संग के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने जेल प्रशासन को आवेदन भेजा था और सिरसा (Sirsa) आने की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए मंजूरी दे दी गई थी.
इससे पहले भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई थी. हरियाणा में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले भी राम रहीम को पैरोल दी गई थी.