राम मंदिर उद्घाटन में अन्य राज्यों के CM व गवर्नर को नहीं किया जा रहा Invite , तब…

News Aroma Media
5 Min Read

Ayodhya Ram Temple inauguration ceremony: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अन्य राज्यों के CM  तथा राज्यपाल (States CMs and Governors) को आमं‎त्रित नहीं ‎किया जा रहा है। यह अपडेट ट्रस्ट ने ‎दिया है। हालां‎कि आमंत्रित किए जाने वाले अतिथियों को लेकर बड़े दावे किए जा रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) की ओर से 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला के नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाना शुरू कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में राजनीति से लेकर खेल, कला और अन्य विभिन्न क्षेत्र की शीर्ष हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

लेकिन, राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को इस कार्यक्रम से अलग रखने का निर्णय लिया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। इसके अलावा VVIP का भी आगमन होगा।

इस स्थिति में राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को उचित सम्मान देने में ट्रस्ट सफल नहीं हो पाएगा। इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रस्ट की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Life Consecration eremony) के बाद राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को रामलला मंदिर में दर्शन कराया जाएगा। हालांकि, प्रोटोकॉल के तहत UP के CM योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 राम मंदिर उद्घाटन में अन्य राज्यों के CM व गवर्नर को नहीं किया जा रहा Invite , तब… - CMs and Governors of other states are not being invited to the inauguration of Ram Temple, then…

- Advertisement -
sikkim-ad

नामी गिरामी हस्तियों को न्यौता भेजा गया

मंदिर ट्रस्ट के जुड़े सूत्रों का दावा है कि 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों का नाम आमंत्रित किए गए अतिथियों की सूची में शामिल नहीं है। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में भी काफी कम लोगों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, 5 अगस्त 2020 को हुए इस कार्यक्रम के दौरान देश में कोविड लाकडाउन के बाद की पाबंदियां लगी हुई थीं।

इसलिए, कार्यक्रम को छोटा रखा गया था। इस बार के कार्यक्र में देश की नामी गिरामी हस्तियों को न्यौता भेजा गया है। सूत्रों का कहना है कि राज्यों के राज्यपाल और मुख्‍यमंत्रियों के प्रोटोकॉल का पालन भी भीड़- भाड़ के कारण संभव नहीं हो सकेगा।

ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा के लिहाज से फैसला लिए जाने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की ओर से देश भर के करीब सात हजार लोगों को न्यौता भेजा जा रहा है। PM नरेंद्र मोदी, RSS  प्रमुख मोहन भागवत, CM योगी आदित्यनाथ VVIP लिस्ट में शामिल हैं।

भाजपा के अलावा विपक्षी दल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व PM  मनमोहन सिंह, HD देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) समेत अन्य नेताओं को न्यौता भेजा गया है।

 राम मंदिर उद्घाटन में अन्य राज्यों के CM व गवर्नर को नहीं किया जा रहा Invite , तब… - CMs and Governors of other states are not being invited to the inauguration of Ram Temple, then…

काशी के विद्वान पंडितों की मौजूदगी में संपन्न कराया जाएगा कार्यक्रम

वहीं, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, कंगना रानौत (Kangana Ranaut) का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा देश भर से 4000 साधु- संतों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लि बुलावा भेजा जा रहा है।

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple life Consecration) का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को पूरा कराया जाएगा। इसके लिए काशी के पंडितों ने शुभ मुहुर्त निकाला है। द्रविड़ बंधु पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और पंडित विश्वेश्वर शास्त्री ने मुहुर्त के समय की गणना की है।

 राम मंदिर उद्घाटन में अन्य राज्यों के CM व गवर्नर को नहीं किया जा रहा Invite , तब… - CMs and Governors of other states are not being invited to the inauguration of Ram Temple, then…

यह कार्यक्रम एक मिनट 24 सेकेंड में पूरा करा लिया जाएगा। दोनों पंडित ने कहा है कि 22 जनवरी दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 08 सेकेंड से मूल मुहुर्त की शुरुआत होगी। 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक यह मुहुर्त चलेगा।

इसी एक मिनट 24 सेकेंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को कराया जाएगा। काशी के विद्वान पंडितों की मौजूदगी में पूरे कार्यक्रम को ‎वि‎धि ‎विधान से संपन्न कराया जाएगा।

Share This Article