लखनऊ: इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल उत्तर प्रदेश की राम मंदिर मॉडल की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है।
इसके लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के सूचना विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों नई दिल्ली में आज सम्मान पत्र ग्रहण किया।
उप्र की झांकी को प्रथम स्थान मिलने पर सूचना निदेशक शिशिर ने आज सबसे पहले ट्वीट कर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त, सारी टीम को दिल से बधाई।
अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर की झांकी ने राजपथ पर इस बार निकली परेड में हर किसी का मन मोह लिया था। झांकी को देखते ही लोग हाथ जोड़कर खड़े हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भी मंदिर का मॉडल देखकर एक अलग भाव झलक रहा था।
बाद में सोशल मीडिया में भी यह झांकी खूब वायरल हुई।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर खुशी जताते हुए इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘जहां अयोध्या सियाराम की देती समता का संदेश.., कला और संस्कृति की धरती धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश।’’
राजपथ पर गणतंत्र दिवस के परेड में जहां उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम स्थान मिला है, वहीं त्रिपुरा की झांकी को दूसरा और उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।