रामदास आठवले की पहचान सिर्फ सत्ता में चिपके रहने वाले नेता की: आलोक दूबे

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले बड़बोलेपन के लिए जाने जाते है, उनकी पहचान पॉलिटकल टमाटर के रूप में है। दुबे ने मंगलवार को कहा कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है।

देश की राजनीति में वे सिर्फ हास्य-विनोद के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा राहुल गांधी के विवाह और झामुमो के एनडीए में शामिल होने की अपील पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बातें की।

उन्होंने कहा कि आठवले खुद विभिन्न दलों में घूमते रहते हैं और किसी खास विचाराधारा के रास्ते पर चलने की जगह उनकी पहचान सिर्फ सत्ता में चिपके रहने वाले नेता की है।

प्रवक्ता लालकिशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि रामदास आठवले भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। भाजपा की ओर से अंदर ही अंदर हर समय गैर भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश की जाती है।

यह बयान भी इसी षड़यंत्र का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री का यह बयान खुले तौर पर गैर भाजपाई गठबंधन सरकार को अपदस्थ करने के लिए प्रलोभन देने जैसा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके पीछे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि रामदास आठवले जिस अनुसूचित जाति समाज के नाम पर राजनीति करते है, पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई है, लेकिन एक बार भी वे पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गये और न ही इस घटना पर दुःख जताया।

Share This Article