देवघर: जिले की साइबर थाना पुलिस ने देशभर में हुए 402 साइबर अपराधों (Cyber crimes) में शामिल आरोपी रमेश मंडल (Accused Ramesh Mandal) को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में साइबर थाना के डीएसपी सुमित प्रसाद (DSP Sumit Prasad) ने बताया कि आरोपित को करौं थाना के जगाडीह से गिरफ्तार किया गया है।
इसके पास से 2 मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड बरामद किया गया है। इन नंबरों का प्रयोग कर पूरे देश में 400 से ज्यादा साइबर अपराध (Cyber crimes) को अंजाम दिया गया है।