गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड (Ghaghra block) में लगे स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) में बुधवार को झारखंड के वित्त सह खाद्य आपूर्ति (Food Supply) मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव पहुंचे।
उन्होंने घाघरा स्थित प्रखंड स्तरीय महात्मागांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
साथ ही पुस्तकालय (Library) का निरीक्षण किया और यहां पढ़ने आयी छात्राओं से भी मुलाकात की।
उरांव ने कहा कि पढ़ने का उद्देश्य खुद को जागरूक करना होता है। पढ़ाई केवल परीक्षा में पास होने के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान अर्जित (Acquired Knowledge) करने के लिए करें।
इस दौरान उन्होंने Library के सभी कमरों को देखा और वहां शानदार व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
Library में लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग फ्लोर का निर्माण किया गया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) के लिए बेहतरीन पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।
मंत्री ने स्वास्थ्य शिविर में लगे सभी स्टॉल का किया निरीक्षण
घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
इसमें स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अंतर्गत 15 स्टॉल लगाए गए थे।
इसके अलावा भूमि संरक्षण विभाग, JSLPS, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन विभाग व कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाये गये थे। इन सभी स्टॉल (Stall) का मंत्री ने निरीक्षण किया।
शिविर में उन्होंने अपना नेत्र जांच भी करवाया।
टाना भगत समुदाय को विभिन्न योजनाओं का दिया लाभ
मंत्री रामेश्वर उरांव ने हरा राशन कार्ड (Ration Card) धारियों के बीच पांच किलो के चावल के पैकेट का वितरण के कार्य का शुभारंभ (Launch) किया।
सांकेतिक रूप से टाना भगत समुदाय के योग्य लाभुकों के बीच संबंधित विभागों अंतर्गत योजनाओं का लाभ दिया गया।
इसमें पांच टाना भगत महिला समूहों के बीच मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) का वितरण किया गया। पांच से अधिक टाना भगत लाभुकों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया।
रोटा वेटर, केसीसी लोन, JSLPS महिला समूहों के बीच सहायता राशि का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त गुमला सुशांत गौरव, उप विकास आयुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम शमदानी, SDO सदर रवि जैन, IAS प्रशिक्षु आशीष गंगवार सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी सहित सैंकड़ों की संख्या में टाना भगत समुदाय एवं आम नागरिक उपस्थित थे ।