रांची: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन का राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उरांव ने रविवार को कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहनें भगवान से भाइयों की तरक्की के लिए से प्रार्थना करती हैं।
यह परंपरा हमारे देश में काफी प्रचलित है।रक्षाबंधन संरक्षण का एक अनोखा रिश्ता है, जिसमें बहनें भाईयों को राखी का धागा बांधती हैं।
प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने रक्षाबंधन की सभी भाई एवं बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
उन्होंने कहा कि मित्रता की भावना से भी धागा बांधा जाता है जिसे हम दोस्ती का धागा भी कहते हैं। रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा आज भी कायम है।